Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2021 11:01 AM
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़

चंडीगढ़। सड़क निर्माण के दौरान अब पेड़ों की बलि नहीं चढ़ेगी बल्कि पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर दूसरी जगह पर लगाया जाएगा। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी कुछ इसी तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है। यहां पर सड़क निर्माण के दौरान लगभग 12 हजार पेड़ ट्रांसप्लांट किए गए हैं। इनका सक्सेस रेट 84% है। बता दें कि यह पूरा प्रोजेक्ट इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम से युक्त होगा और इस पर पूरी तरह से स्वचालित (ऑटोमेटिड) टोल सिस्टम होगा। यह एक ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे होगा। [caption id="attachment_479381" align="aligncenter" width="700"]Delhi Gurugram Expressway दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़[/caption] केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीरवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समय मे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें:- ‘पंजाब के लोगों ने देख लिया कांग्रेस का काम, अब 2022 में बनेगी अकाली सरकार’ यह भी पढ़ें:- सास को मौत के मुंह में धकेल रही थी बहू, महिला आयोग ने छापा मारा तो… [caption id="attachment_479383" align="aligncenter" width="700"]Delhi Gurugram Expressway दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़[/caption] गडकरी ने खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के साथ एक बस में सवार होकर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है जिसमें से 18.9 किलोमीटर लंबाई हरियाणा की सीमा में तथा बाकी 10.1 किलोमीटर की लंबाई दिल्ली की सीमा में है। एक्सप्रेस वे की कुल 29 किलोमीटर लंबाई में से 23 किलोमीटर एलीवेटिड है तथा चार किलोमीटर की दूरी में टनल का निर्माण होगा। [caption id="attachment_479380" align="aligncenter" width="700"]Delhi Gurugram Expressway दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे: काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किए गए 12 हजार पेड़[/caption] इस एक्सप्रेस वे में आठ लेन फ्लाईओवर के अलावा 6 सर्विस लेन भी बनाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली में द्वारका के पास इस एक्सप्रेस वे पर भारत का पहला चार लैवल का इंटरचेंज बनाया जाएगा, जिसमें टनल अथवा अंडरपास, ग्रेड रोड, ऐलीवेटिड फ्लाईओवर और उस फ्लाईओवर से ऊपर एक और फ्लाईओवर बनेगा। इसके साथ ही, द्वारका के पास से एयरपोर्ट के लिए 3.6 किलोमीटर लंबाई की 8 लेन की टनल (सुरंग) बनाई जाएगी। यह अर्बन रोड टनल भारत में अपनी तरह की पहली होगी।


Top News view more...

Latest News view more...