Wed, Jul 30, 2025
Whatsapp

दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में होगा स्कूलों का निर्माण

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 19th 2020 04:48 PM -- Updated: February 19th 2020 04:52 PM
दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में होगा स्कूलों का निर्माण

दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में होगा स्कूलों का निर्माण

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग और कैंपस अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बजट की मांग की गई है। ये मांग गुरुग्राम के विधायकों द्वारा तैयार की गई स्कूलों की लिस्ट के बाद की गई है। [caption id="attachment_390014" align="aligncenter" width="700"]Delhi Model of School to be adopted in Gurugram of Haryana दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में होगा स्कूलों का निर्माण[/caption] दरअसल गुरुग्राम के विधायकों ने अपने-अपने इलाको में ऐसे स्कूलों को चुना हैं, जिनकी बिल्डिंग कंडम हो चुकी है या फिर ऐसे स्कूल जो किराए के कमरों में चल रहे हैं। गुरुग्राम के चारों विधायकों द्वारा तैयार की गई लिस्ट के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को बजट की पेशकश की गई है, जिससे इन स्कूलों को नया लुक दिया जा सके। [caption id="attachment_390016" align="aligncenter" width="700"]Delhi Model of School to be adopted in Gurugram of Haryana दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम में होगा स्कूलों का निर्माण[/caption] इस लिस्ट में गुरुग्राम के चारों ब्लॉकों के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल शामिल हैं, जिनकी बिल्डिंग और स्कूल कैंपस को दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर बनाने की कोशिशे की जा रही हैं, ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक बेहतर माहौल में शिक्षा दी जा सके। इनमें से आधा दर्जन स्कूलों की बिल्डिंग और कैंपस के लिए करोड़ों का बजट भी हरियाणा सरकार पास कर चुकी है और जल्द ही बिल्डिंग बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ेंपंजाब में स्कूल वैन हादसे के बाद जागी पुलिस ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon