Advertisment

लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, NH सहित कई सड़क मार्गों को किया जाम

author-image
Arvind Kumar
New Update
लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, NH सहित कई सड़क मार्गों को किया जाम
Advertisment
झज्जर। लाठीचार्ज के बाद आंदोलनरत किसानों ने कई सड़कों को जाम कर दिया है। ढासा बॉर्डर धरने को किसानों ने पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया है। वहीं यमुनानगर में किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। publive-image
Advertisment
publive-imageकिसान नेताओं के मुताबिक वह पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार और प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि अगर कहीं भी किसानों के साथ इस तरह की घटना होती है तो सभी बॉर्डर पर और पूरे देश का किसान उठ खड़ा होगा। publive-imageयह भी पढ़ें- 25 साल तक नहीं मिला मृत्यु प्रमाण-पत्र, सीएम विंडो पर शिकायत की तो तुरंत हुआ एक्शन यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हरियाणा में 80 फीसदी सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्र, खरीदने के लिए 7 सितंबर तक करें आवेदन publive-imagepublive-imageदरअसल करनाल में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसके विरोध में किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसानों को रोड ब्लॉक करने की अपील की। इस अपील के बाद भारी संख्या में किसान सड़कों पर उतर गए और सड़कों को जाम कर दिया।-
farmers-protest-news road-block karnal-news lathi-charge
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment