यमुनानगर: कॉलेज गेट पर युवक ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
यमुनानगर: कस्बा रादौर में रादौरी गांव के सरकारी कॉलेज में फायरिंग का मामला सामने आय़ा है। कॉलेज में हुई फायरिंग का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही की गोली से किसी भी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचा है।
[caption id="attachment_562412" align="alignnone" width="300"] मौके से बरामद कारतूस[/caption]
बताया जा रहा है कि कॉलेज में चुनाव से पहले एक छात्र उम्मीदवार एक रैली करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही एक कार में सवार होकर दो युवक आए। एक युवक कार से उतर कर कॉलेज गेट के अंदर घुसा और कालेज के गेट के सामने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान कॉलेज गेट पर कुछ छात्र भी थे।
[caption id="attachment_562413" align="alignnone" width="300"]
मौके पर छानबीन करती पुलिस[/caption]
जिस युवक ने फायरिंग की है उसकी पहचान तो नही हो पाई, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की बात कही है। इस घटन के बाद कॉलेज के छात्र सहमे हुए हैं। इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर युवक कॉलेज में कैसे घुसा। क्या कॉलेज गेट पर किसी सिक्योरिटी गार्ड को तैनात क्यों नहीं किया गया था।
[caption id="attachment_562414" align="alignnone" width="300"]
फायरिंग करता युवक[/caption]