Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने तैयार किया इंजेक्शन

Written by  Arvind Kumar -- May 27th 2021 01:32 PM
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने तैयार किया इंजेक्शन

ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिए जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने तैयार किया इंजेक्शन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों से कोविड के बाद तेज़ी से फैल रहे ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के इलाज के लिये वर्धा में जेनेटेक लाईफ सायन्सेस ने Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तयार कर लिया है। अब तक भारत में एक ही कंपनी इसका उत्पाद करती थी। बता दें कि सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरु होगा और इसकी कीमत 1200 रुपये होगी। अभी यह इंजेक्शन 7000 रुपये तक मिल रहा है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में सम्पति क्षति वसूली अधिनियम लागू होने पर क्या बोले अनिल विज?

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के नए म्यूटेंट के साथ कई सारी नई बीमारियां आ रही हैं। हाल ही में ‘म्यूकर माइकोसिस’ नाम की एक बीमारी चर्चा में है। दरअसल, ये एक तरह की ‘फंगस’ या ‘फफूंद’ होती है। यह उन लोगों पर हमला करती है जो किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण दवाइयां ले रहे हैं और इन दवाइयों की वजह से उनकी इम्यूनिटी या शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। यह फंगल इंफेक्शन नाक से शुरू होता है, फिर आंखों में पहुंचता है और फिर दिमाग तक जाता है, लेकिन घबराने की बात नहीं है। सही वक्त पर लक्षण पहचान लिए जाएं तो इसका इलाज भी संभव है। ये इन्फेक्शन ‘म्यूकर’ नाम के फंगस की वजह से होता है और इसलिए हम इसे ‘म्यूकर माइकोसिस’ कहते हैं। “ये बहुत हद तक डायबिटीज के मरीजों में पाया जाता है, अगर आपको डायबिटीज की बीमारी नहीं है तो बहुत कम चांस है कि आपको इसका सामना करना पड़े। इसकी कोई बड़ी ऑउटब्रेक हो रही हो ऐसा अभी नजर में नहीं आया है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। यह एक क्यूरेबल डिजीज है।”

Top News view more...

Latest News view more...