Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने ही आत्महत्या, अभी तक कारणों का नहीं चला पता

Written by  Arvind Kumar -- January 15th 2020 04:12 PM -- Updated: January 15th 2020 04:13 PM
हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने ही आत्महत्या, अभी तक कारणों का नहीं चला पता

हरियाणा बीजेपी के एक नेता ने ही आत्महत्या, अभी तक कारणों का नहीं चला पता

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के कस्बा रादौर के गांव घिलौर निवासी भाजपा नेता ने अज्ञात कारणों में चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना का पता रात 11 बजे के करीब लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच आरंभ कर दी है। [caption id="attachment_379909" align="aligncenter" width="700"]Haryana bjp leader commits suicide, police investigation begin Haryana bjp leader commits suicide, police investigation begin[/caption] बीजेपी नेता राज कुमार का ना तो कोई विवाद सामने आ रहा है और ना ही कोई परेशानी। हालांकि इस मामले में राज कुमार के परिजन भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। राज कुमार रादौर हलका में भाजपा के महामंत्री थे। पुलिस की जांच में राज कुमार की जेब से एक पर्ची जरूर मिली है जिसमें 13 लाख 50 हजार रुपए लेने का मामला है। लेकिन राज कुमार की जेब से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। [caption id="attachment_379911" align="aligncenter" width="700"]Haryana bjp leader commits suicide, police investigation begin Haryana bjp leader commits suicide, police investigation begin[/caption] पुलिस ने भले ही इस मामले में कोई देरी नहीं की लेकिन राज कुमार के परिजनों ने राज कुमार को पोस्टमार्टम को आज रूकवा दिया है। परिजनों ने पुलिस के आगे यह दलील दी है कि राज कुमार का बेटा इटली में है और उसके आने के बाद ही राज कुमार का पोस्टमार्टम होगा। हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस के सामने कोई बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। राज कुमार के बेटे द्वारा भारत में आने के बाद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठेगा। यह भी पढ़ें: डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...