हरियाणा TET का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 18-19 दिसम्बर, 2021 को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (HTET) लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम गुरुवार दोपहर बाद घोषित कर दिया। बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) का रिजल्ट 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) का 04.30 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) के रिजल्ट में 14.52 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।हर
187951 ने दी थी परीक्षा
भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने भिवानी में पत्रकारवार्ता में बताया कि HTET में कुल 187951 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। इनमें से 58 हजार 391 पुरूष और 1लाख 29 559 महिलाएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल रहे। इनमें से कुल 19 हजार 40 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास पुरूष अभ्यर्थियों की संख्या 7107 और महिलाओं की संख्या 11933 रही।
[caption id="attachment_553110" align="alignnone" width="700"] फाइल फोटो[/caption]
लेवल-1 (PRT) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 12,844 पुरुषों में से 2,147 एवं 26 हजार 863 महिलाओं में से 3293 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 12.26 प्रतिशत रहा
लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,911 पुरुषों में से 1,327 एवं 54,599 महिलाओं में से 2,004 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 03.67 प्रतिशत रहा।
लेवल-3 (PGT) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,636 पुरुषों में से 3,633 एवं 48,097 महिलाओं में से 6,636 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 13.80 प्रतिशत रहा
डा. जगबीर ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से करते हुए प्रथम बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज किए गए थे।