Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 2DG दवा की खरीद करेगी हरियाणा सरकार: विज

Written by  Arvind Kumar -- May 18th 2021 10:00 AM
कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 2DG दवा की खरीद करेगी हरियाणा सरकार: विज

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 2DG दवा की खरीद करेगी हरियाणा सरकार: विज

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना मरीजों के उपचार के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई दवा 2 डीजी की खरीद करेगी। इससे मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट में कहा कि 'हरियाणा कोविड मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी-कोविड दवा 2डीजी खरीदेगा। यह दवा रोगियों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है और पूरक ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है।' उन्होंने बताया कि इस दवाई से मरीजों को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता में कमी आएगी। बहरहाल देखना होगा कि कब तक ये दवा हरियाणा को उपलब्ध हो पाती है। यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप यह भी पढ़ें- हुड्डा ने सीएम खट्टर को लिखा खुला पत्र विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हरियाणा में अभी तक लगभग 49 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में आईसीयू बेड तथा आईसोलेशन बेड तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य में ऑक्सीजन तथा दवाओं की कोई कमी नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...