Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा में जल्द होगी 17 हजार शिक्षकों की भर्ती, 11 हजार होंगे नियमित

Written by  Vinod Kumar -- September 25th 2022 02:49 PM -- Updated: September 25th 2022 02:51 PM
हरियाणा में जल्द होगी 17 हजार शिक्षकों की भर्ती, 11 हजार होंगे नियमित

हरियाणा में जल्द होगी 17 हजार शिक्षकों की भर्ती, 11 हजार होंगे नियमित

रोहतक/सुरेंद्र सिंह: सरकारी नौकरी की राह देख रहे हजारों युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।। हरियाणा में जल्द ही 17 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। 11 हजार शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। रोहतक में सीएम मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में एक ही छत के नीचे केजी टू पीजी की शिक्षा दो विश्वविद्यालयों में दी जा रही है। 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्रों को 5 लाख टैबलेट दिये जा चुके हैं, जल्द ढाई लाख टैबलेट बांटने की तैयारी है। हरियाणा देश का पहला राज्य हैं, जहां बच्चे टैबलेट से पढ़ रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास लग रही हैं। हर जिले में सरकारी स्कूलों का सुधारीकरण चल रहा है। हमने छोटे बच्चों के लिए 4 हजार प्ले-वे स्कूल शुरू किये हैं। सुपर-100 कार्यक्रम से विभिन्न प्रतियोगिताओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाती है। टीचर्स ऑनलाइन अपनी मर्ज़ी से जहां चाहते हैं वहां ट्रांसफ़र ले सकते हैं। सीएम ने कहा कि स्कूल में ड्रॉप आउट शून्य करना हमारा लक्ष्य है। 5 से 18 साल के हर बच्चे का स्कूल जाना सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम ने छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।


Top News view more...

Latest News view more...