Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बॉर्डर पर तनाव के बीच हरियाणवी छोरे ने पाकिस्तानी लड़की से रचाई शादी

Written by  Arvind Kumar -- March 10th 2019 11:44 AM -- Updated: March 10th 2019 11:46 AM
बॉर्डर पर तनाव के बीच हरियाणवी छोरे ने पाकिस्तानी लड़की से रचाई शादी

बॉर्डर पर तनाव के बीच हरियाणवी छोरे ने पाकिस्तानी लड़की से रचाई शादी

चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक हरियाणवी छोरे ने पाकिस्तान की लड़की के साथ शादी रचाई है। हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाले परविंदर सिंह ने पाकिस्तान के सियालकोट की रहने वाली किरण सरजीत कौर से पटियाला स्थित गुरूद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी की है। परविंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके परिवारों ने 2016 में शादी तय की थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वीजा के लिए उनके अनुरोध को पिछले साल अस्वीकार कर दिया गया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि कौर और उनका परिवार भारत आएगा। सिंह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और कौर उनकी चाची की दूर की रिश्तेदार हैं, जो 1947 में विभाजन के बाद सियालकोट में रहने लगी। [caption id="attachment_267394" align="aligncenter" width="700"]Indian-man-ties-knot-with-Pakistani-woman-2 SGPC के कार्यकारी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर ने भी इस शादी समारोह में भाग लिया[/caption] शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के कार्यकारी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर ने भी इस शादी समारोह में भाग लिया और SGPC की ओर से वर-वधू को सिरोपा भेंट किया। यह भी पढ़ेंसरकारी स्कूल में दी जाती है आर्मी जैसी ट्रेनिंग, सेना की ड्रैस में स्कूल आते हैं बच्चे आपको बता दें कि 23 फरवरी को पटियाला पहुंचने की कौर की योजना पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण विलंबित हो गई। वह गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से 45 दिन के वीजा पर पटियाला पहुंची। क्योंकि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास ने उसे पटियाला के लिए ही वीजा दिया था, इसलिए वह यहां आई और समाना में अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगी। परविंदर सिंह और उनका परिवार शनिवार को यहां शादी की बधाई देने पहुंचा।


Top News view more...

Latest News view more...