Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

Written by  Arvind Kumar -- January 17th 2021 10:01 AM
कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़। देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। अभियान के पहले दिन हजारों लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया है। लेकिन वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी सवालों को बेबुनियाद बताते हुए वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित करार दिया है। [caption id="attachment_466791" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination Drive कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब[/caption] वहीं उन्होंने कोविड-19 टीकों की खुराक के संबंध में फैली अफवाहों का मुकाबला करने की आवश्यकता पर जोर दिया और लोगों से अपील की कि वे भ्रामक सूचनाओं से गुमराह न हों तथा केवल विश्वसनीय और प्रामाणिक जानकारी पर ही भरोसा करें। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार [caption id="attachment_466790" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination Drive कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब[/caption] डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “पूरा देश जीवन के सामान्य होने की प्रतीक्षा कर रहा है। लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है। वैसे चंद लोग जो इस प्रक्रिया की अखंडता पर सवाल उठाते हुए दूसरों को गुमराह कर रहे हैं, वे आम लोगों द्वारा किए गए बलिदानों तथा हमारे समाज के भविष्य के प्रति अनुचित कार्य कर रहे हैं।” यह भी पढ़ें- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप का अपडेट, अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होगा अकाउंट [caption id="attachment_466788" align="aligncenter" width="700"]Corona Vaccination Drive कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब[/caption] वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि ये वेक्सीनेशन बिल्कुल सुरक्षित है और इसको लेकर भ्रमित नहीं होना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के नतीजे जल्द ही हम सब के सामने होंगे लेकिन पूरी तरह टीकाकरण होने तक मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाए रखना व स्वच्छता पर अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देना होगा।


Top News view more...

Latest News view more...