Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2021 01:54 PM
हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी

हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी

शिमला। दिल्ली में हिमाचल पुलिस की ओर से 6 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस अभियान में दिल्‍ली पुलिस का भी पूरा सहयोग रहा है। हेरोइन की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपित अफ्रीकी मूल का बताया जा रहा है। [caption id="attachment_472134" align="aligncenter" width="700"]Himachal DGP हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी[/caption] हेराेइन की खेप अफ‍गानिस्‍तान रूट से भारत में लाई गई थी। डीजीपी संजय कुंडू ने इस कामयाबी के लिए एसपी कुल्‍लू गौरव‍ सिंह व उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस नशे की जड़ों पर कड़ी चोट कर रही है। बड़े तस्‍करों को पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है। [caption id="attachment_472133" align="aligncenter" width="700"]Himachal Police हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी[/caption] बताया जा रहा है 30 जनवरी को पारला भुंतर में दो आरोपितों से 55 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। उसी मामले की छानबीन के लिए टीम दिल्‍ली गई थी। इस दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यह भी पढ़ें- जींद महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे लोग, किसान नेता राकेश टिकैत ने भरा जोश यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा [caption id="attachment_472135" align="aligncenter" width="700"]Heroin Seized in Delhi हिमाचल पुलिस ने दिल्ली में 30 करोड़ की 6 किलो हेरोइन पकड़ी[/caption] हिमाचल पुलिस लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भी पुलिस ने 127 किलोग्राम चरस पकड़ी थी। प्रदेश में चरस की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़ी गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK