Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

Haryana News: सदन में सीएम मनोहर लाल ने गीता पर हाथ रखकर खाई कसम, जानिए क्या है पूरा मामला

रियाणा लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बहस जारी थी। इसी दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अचानक अपनी जेब से एक छोटी गीता निकाली और उसपर हाथ रखकर कसम खाई।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- December 18th 2023 09:35 PM -- Updated: December 18th 2023 09:45 PM
Haryana News: सदन में सीएम मनोहर लाल ने गीता पर हाथ रखकर खाई कसम, जानिए क्या है पूरा मामला

Haryana News: सदन में सीएम मनोहर लाल ने गीता पर हाथ रखकर खाई कसम, जानिए क्या है पूरा मामला

ब्यूरोः आज यानी सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बहस जारी थी। इसी दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अचानक अपनी जेब से एक छोटी गीता निकाली और उसपर हाथ रखकर कसम खाई। उन्होंने कसम खाते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अगर कोई भी अधिकारी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सीएम मनोहर लाल कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान से बहस कर रहे थे।


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल और हमारी सरकार के बीच की गई भर्ती का तुलनात्मक अध्ययन जरूरी है। हमारी सरकार के वक्त में 15000 भर्ती हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए की जा रही हैं और स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन के ज़रिए 106000 भर्तियां अब तक की गई है। साथ में सीएम ने कहा कि ग्रुप सी की 45873 भर्तियों की प्रक्रिया जारी और सरकार की तरफ से ग्रुप डी की लगभग 15000 पोस्ट की मांग आयोग को दी जाएगी। ये सभी पोस्ट मिलाकर कुल 167000 भर्तियां हमारी सरकार के दौरान की जाएगी। साथ में मनोहर लाल ने कहा कि हमनें बिचौलिये और ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर बिना भेदभाव के नौकरी दी है। 

इसके बात सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीस बच्चों पर एक जेबीटी टीचर की पोस्ट कही गई, जिसके अनुसार 36 हजार जेबीटी की पोस्ट बनती है जबकि हमारे पास जेबीटी की 45 हजार सेक्शन पोस्ट हैं। साथ में सीएम ने कहा कि गौ संवर्धन का बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ किया। फतेहपुर गांव की पंचायत ने गौशाला के लिए ज़मीन पास करके दी, जिसका प्रस्ताव उपायुक्त के पास विचाराधीन है।

मनोहर लाल ने कहा कि 2015 में हमने हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी। लेकिन 4 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा नहीं हो पाई थी, जो बाद में की गई। चरखी दादरी में घसौला गांव की जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए की तय गई है। 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK