Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ,12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

बाढ़ आने के कारण शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित की गई परीक्षा को अब 26 व 27 जुलाई को करवाने का निर्णय लिया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- July 20th 2023 06:19 PM -- Updated: July 21st 2023 11:34 AM
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ,12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं ,12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

भिवानी : बाढ़ आने के कारण शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थगित की गई परीक्षा को अब 26 व 27 जुलाई को करवाने का निर्णय लिया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने  सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 26 जुलाई-2023 तथा सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए हैं। प्रदेशभर में इन परीक्षाओं मेें 75 हजार 664 परीक्षार्थी 162 परीक्षा केन्दों पर प्रविष्ठ होंगे।

इस बारे में जानकारी  देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव व सचिव  कृष्ण कुमार,  ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 26 जुलाई (बुधवार) को संचालित होगी। इस परीक्षा में 37 हजार 160 परीक्षार्थी, जिनमें 21,479 छात्र तथा 15,680 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर प्रदेशभर मे 128 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। 


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षाएं 27 जुलाई से आरंभ होकर 04 अगस्त तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 38 हजार 504 परीक्षार्थी जिनमें 21,802 छात्र तथा 16,702 छात्राएं प्रदेशभर में 71 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ठ होंगे।   


डॉ० यादव ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों  के औचक निरीक्षण हेतु 28 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि यदि अतिरिक्त विषय श्रेणी के किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर व अन्य विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षाएं आरम्भ होने से पहले बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। परीक्षाएं आरम्भ होने उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा।  उन्होंने आगे बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र में इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा। विद्यार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी। यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो ऐसे परीक्षार्थी अपने से निम्र श्रेणी के किसी छात्र को लेखक के रूप में ले सकते है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में जैसे- लेखक छात्र का विद्यालय से सत्यापित परिणाम की प्रति, आई.डी. प्रुफ, दो पासपोर्ट साईज रंगीन सत्यापित फोटो तथा परीक्षार्थी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र की प्रति एवं लेखक हेतु संस्था मुखिया का प्रार्थना-पत्र इत्यादि सम्बन्धित दस्तावेज केन्द्र अधीक्षक/संस्था मुखिया को देकर लेखक ले सकते हैं। संस्था मुखिया/केन्द्र अधीक्षक द्वारा जिन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध करवाया गया है उनके दस्तावेज सम्बन्धित शाखाओं की मेल आई.डी. पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

वहीं उन्होंने बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 27 जुलाई से 23 अगस्त तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेशभर में 73 परीक्षा केंद्रों पर 32 हजार 840 छात्र-अध्यापक परीक्षा देंगे, जिनमें से 16 हजार 825 छात्राएं एवं 16 हजार 15 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने कहा  कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254300, 254309 सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in व सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh.org.in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK