Ambala Air Show: 23-24 नवंबर को अंबाला में भारतीय वायुसेना का एयर शो, राफेल समेत अन्य जहाज दिखाएंगे करतब
ब्यूरोः 75 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना अपनी प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन करने जा रही है। इसको लेकर अंबाला में भारतीय वायुसेना की ओर से 23-24 नवंबर को एयर शो किया जाएगा। अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर चौथा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इस एयर शो की खास बात ये है कि अंबाला में पहली बार राफेल समेत अन्य जहाज एयर शो में शामिल होंगे और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
जवानों ने अभी से रिहर्सल की शुरू
भारतीय वायुसेना अपनी प्लेटिनम जुबली पर एयरफोर्स के जवान जहाजों के माध्यम से आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे, जिसके लिए जवानों ने अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है। 2 दिन चलने वाले इस एयर शो का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगा। एयरफोर्स की तरफ से आमजन के लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक खाली मैदान में की गई है। अंबाला वासी एयर शो का आनंद उठा सकेंगे।
धारा 144 लागू करने के आदेश जारी
वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। अंबाला में दोनों दिन धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हुए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक जाने वाले रास्ते को 2 बजे तक बंद किया जाएगा। अंबाला में होने वाले एयर शो को यूट्यूब पर भी लाइव चलेगा, ताकि घर से व्यक्ति लाइव एयर शो का आनंद उठा सके।
- PTC NEWS