Fri, Aug 22, 2025
Whatsapp

प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा अभी भी भगवान भरोसे ! नूंह में मनचलों ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल, लगे 35 टांके, टूट गए दांत !

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की दिपाली ने उन्हें सिर्फ इतना ही बोला कि इस बाइक को ढंग से चला लो, लेकिन उक्त दोनों युवकों को दिपाली की यह बात इतनी नागवारी लगी कि उन्होंने बाइक रोक कर हाथ में ली हुई शराब से भरी बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी। इस हमले में तीन दांत टूट गए। साथ ही खून से लथपथ दिपाली छोटे बच्चों सहित स्कूटी से गिर गई

Reported by:  Anil Mohnia  Edited by:  Baishali -- July 16th 2025 04:37 PM
प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा अभी भी भगवान भरोसे ! नूंह में मनचलों ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल, लगे 35 टांके, टूट गए दांत !

प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा अभी भी भगवान भरोसे ! नूंह में मनचलों ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल, लगे 35 टांके, टूट गए दांत !

नूंह: हरियाणा सरकार भले ही बेटियों को बचाने और तुरंत न्याय दिलाने की बात कह रहीं हो, लेकिन नूंह जिले में उक्त बातें सब विपरीत दिखाई दे रही है। यहां एक बेटी के साथ मनचलो ने अमानवीय घटना को तो अंजाम दिया ही है बल्कि पुलिस ने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

उक्त मामला रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आटा-बारोटा गांव का है जहां बीती 12 जुलाई की शाम 7:45 स्कूटी पर पड़ोसी के दो छोटे बच्चे (10 व 5 साल) के साथ आटा गांव की 17 वर्षीय दिपाली सिंह पुत्री विनय सिंह 500 मीटर दूरी पर बारोटा रोड से दूध लेकर घर लौट रही थी तो बाइक पर सवार दो मनचले अपनी बाइक को स्कूटी के आगे घुमा-घुमा कर चल रहे थे। इस बात को लेकर दिपाली ने उन्हें सिर्फ इतना ही बोला कि इस बाइक को ढंग से चला लो, लेकिन उक्त दोनों युवकों को दिपाली की यह बात इतनी नागवारी लगी की उन्होंने बाइक रोक कर हाथ में ली हुई शराब से भरी बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी। इस हमले में तीन दांत टूट गए। साथ ही खून से लथपथ दिपाली छोटे बच्चों सहित स्कूटी से गिर गई।


वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में दिपाली स्कूटी छोड़कर रोते हुए किसी तरह घर पहुंची तो खून से लथपथ बेटी की चेहरे को देख परिजन दंग रह गए और बेटी की स्थिति को देखते परिजन सोहना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। यहां पुलिस को 112 नंबर पर वारदात की सूचना दी। वहीं दिपाली की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद रात को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ पहुंचने के बाद डॉक्टरों द्वारा दिपाली के चेहरे पर 35 टांके लगाए। इस वारदात ने डी-फार्मा की पढ़ाई करने वाली पीड़िता दिपाली की ऐसी हालत कर दी कि वह कुछ बोल तक नहीं सकती साथ ही खाना तो दूर पानी तक ठीक ढंग से पी नहीं सकती।


वहीं इस मामले को रोजकामेव थाना पुलिस ने भी गंभीर नहीं लिया,ऐसा आरोप है । पीड़िता के पिता विनय सिंह अगले दिन 13 जुलाई की सुबह रोजकामेव थाना में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें 14 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा होने की बात बोलकर 15 जुलाई को मामले पर कार्रवाई करने की बात कह कर टरका दिया। वहीं इसके बाद पीड़ित 15 जुलाई की सुबह पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मी अनिल ने अब कोर्ट जाने और अभी टाइम नहीं है कि बात कहते हुए शाम को मामला देखने को बोला। वहीं ऐसा देखते हुए परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर तुरंत जाने को तैयार हुई। 

पीड़िता की माँ नेहा का भी आरोप है कि पुलिस ने थाने में कोई सुनवाई नहीं की। यहां हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मीडिया को बुलाने और थाने में धरना देने की बात बोलने पर पुलिसकर्मी तब जाकर साथ चलने को तैयार हुए।


डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची के साथ घटना हुई है, बच्ची दूध के लिए गई थी बाइक पर सवार कुछ युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। बच्ची के चेहरे पर काफी चोट आई है मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि खुद मेरी अगवाई के साथ-साथ सीआईए की टीम भी काम कर रही है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं डीएसपी ने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी इस पूरे मामले में कोताही बरती है उसके खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त भी कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं वारदात के चार दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगा हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon