Thu, Mar 20, 2025
Whatsapp

हरियाणा बोर्ड की ये कैसी लापरवाही ! फिर लीक हुआ पेपर, नूंह के परीक्षा केंद्र से 10वीं का पेपर लीक होने की खबर !

खबर नूंह से आ रही है जहां दसवीं का मैथ का पेपर हुआ लीक होकर वायरल हो रहा है. नूह के परीक्षा केंद्र से 15 मिनट में फोटो वायरल हुआ, वहीं दीवारों पर चढ़ते हुए युवाओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो पर्चियां बनाकर फेंक रहे हैं

Reported by:  Ashok Yadav/ Anil Mohania  Edited by:  Baishali -- February 28th 2025 01:54 PM
हरियाणा बोर्ड की ये कैसी लापरवाही ! फिर लीक हुआ पेपर, नूंह के परीक्षा केंद्र से 10वीं का पेपर लीक होने की खबर !

हरियाणा बोर्ड की ये कैसी लापरवाही ! फिर लीक हुआ पेपर, नूंह के परीक्षा केंद्र से 10वीं का पेपर लीक होने की खबर !

नूंह: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का आज सा दसवीं का पेपर शुरू हुआ और शुरू होते ही पेपर लीक की खबर भी सामने आ गई. खबर नूंह से आ रही है जहां दसवीं का मैथ का पेपर हुआ लीक होकर वायरल हो रहा है. नूह के परीक्षा केंद्र से 15 मिनट में फोटो वायरल हुआ, वहीं दीवारों पर चढ़ते हुए युवाओं की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो पर्चियां बनाकर फेंक रहे हैं. 


घटना की जानकारी मिलते ही नूंह के हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों के परिजनों की भारी भीड़ लग गई. गौरतलब है कि कल ही 12वीं का पेपर लीक होने की घटना सामने आई थी और नूंह, पुन्हाना और सोनीपत में कई वीडियो वायरल हुए. और आज दसवीं के बोर्ड के एग्जाम के पहले दिन गणित का पेपर आउट हो गया

आपको बता दें कि परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई, इसके 15 मिनट बाद ही पुन्हाना के एलडीएम पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हो गया. 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK