Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

रिश्वत न मिलने पर 'खाकी' ने की गुंडागर्दी तो भीड़ ने किया 'इंसाफ'

Written by  Arvind Kumar -- March 02nd 2019 02:27 PM -- Updated: March 02nd 2019 02:31 PM
रिश्वत न मिलने पर 'खाकी' ने की गुंडागर्दी तो भीड़ ने किया 'इंसाफ'

रिश्वत न मिलने पर 'खाकी' ने की गुंडागर्दी तो भीड़ ने किया 'इंसाफ'

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बार फिर रिश्वत न मिलने पर खाकी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। इस बार ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्डों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि होमगार्डों ने एक ऑटो चालक को महज 100 रुपए रिश्वत न मिलने पर ट्रैफिक बूथ के अंदर बंद कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। [caption id="attachment_263897" align="aligncenter" width="700"]Marpeet होमगार्ड पर ऑटो चालक से रिश्वत मांगने का है आरोप[/caption] इस पिटाई में ऑटो चालक का हाथ टूट गया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ और उसके परिजनों ने एक होमगार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। होमगार्ड ने जैसे तैसे भागकर भीड़ से अपनी जान बचाई लेकिन होमगार्ड की पिटाई की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। [caption id="attachment_263898" align="aligncenter" width="700"] वहीं घटना के चश्मदीद भी ऑटो चालक की कोई गलती नहीं बता रहे हैं[/caption] वहीं घटना के चश्मदीद भी ऑटो चालक की कोई गलती नहीं बता रहे हैं। उनके मुताबिक होमगार्ड इस ऑटो चालक को जबरन पकड़कर बूथ के अंदर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। [caption id="attachment_263899" align="aligncenter" width="700"]Marpeet मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं[/caption] वहीं होमगार्ड द्वारा रिश्वत मांगने, ऑटो चालक की पिटाई और होमगार्ड की पिटाई के मामले में जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे पर आकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। यह भी पढ़ेंचंडीगढ़ के ऑटो ड्राइवर ने पुलवामा अटैक के बाद किया कुछ ऐसा की हो रही देशभर में चर्चा


Top News view more...

Latest News view more...