यमुनानगर में खैर की अवैध तस्करी, वन विभाग ने लकड़ी से भरी जीप को पकड़ा
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: जंगलों से बेशकीमती पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छछरौली वन रेंज से सामने आया है। यहां से तस्कर खैर की लकड़ी अवैध तस्करी कर रहे थे। वन विभाग के अधिकारी को जैसे की इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम का गठन किया।
टीम को सूचना मिली की जाटों वाला गांव से खैर की लकड़ी से भरी एक गाड़ी गुजरेगी। वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरी पिकअप बोलेरो का पीछा किया। साढौरा के पास टीम ने गाड़ी को पकड़ लिया। जांच करने पर लगभग 10 क्विंटल बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की।
वनरक्षक इंचार्ज अनुज कुमार ने थाना छछरौली में तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि जंगलों से काटी गई खैर की लकड़ी को गांव जाटांवाला से कुछ व्यक्ति एक महिन्द्रा बलेरो पिकअप में भरकर बेचने की फिराक में सड़क से बिलासपुर की तरफ जा रहें थे। तस्करों को विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया है। घेराबंदी के दौरान विभाग की गाड़ी को भी तस्करों ने टक्कर मार दी।
बता दें कि वन क्षेत्र छछरौली के तहत आने वाले जंगलों में दिन-रात खैर की कटाई जारी है। कर्मचारियों की कमी होने की वजह से आए दिन खैर की तस्करी हो रही है।