Fri, Jun 13, 2025
Whatsapp

नूह मेवात में धड़ले से अवैध खनन जारी, अरावली पर्वत का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 20th 2022 10:59 AM
नूह मेवात में धड़ले से अवैध खनन जारी, अरावली पर्वत का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया

नूह मेवात में धड़ले से अवैध खनन जारी, अरावली पर्वत का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया

नूह मेवात: हरियाणा के नूह मेवात में अरावली पर्वत श्रृंखलाओं पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी अवैध खनन धड़ले से हो रहा है। खनन माफिया बिना किसी रोक-टोक के दिन दहाड़े खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बीते गुरुवार की देर रात को भी तावडू उपमंडल के खरक गंगानी गांव में अवैध खनन के दौरान नूह में पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे के बाद मलबे में एक जेसीबी और डंपर दब गए। दोनो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Illegal mining, Aravalli hills, Nuh Mewat, haryana यहां दर्जनों गावों में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। मेवात पुलिस ने मौके से जेसीबी और डंपर को कब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद भी अरावली के प्रतिबंधित पर्वत श्रंखलाओं पर अवैध खनन जारी है। तावडू उपमंडल के गांव खरक जलालपुर, धुलावट, सहसोला पट्टी, छारोडा, चीला, पंचगांवा, बिधुबास सहित अन्य गांवो में धड़ल्ले से अवैध खनन का काला कारोबार जारी है। Illegal mining, Aravalli hills, Nuh Mewat, haryana बता दें कि इससे पहले भी सैकड़ों बार मेवात इलाके में अवैध खनन की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारें और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हुआ है। Illegal mining, Aravalli hills, Nuh Mewat, haryana


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK