नूह मेवात में धड़ले से अवैध खनन जारी, अरावली पर्वत का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया
नूह मेवात: हरियाणा के नूह मेवात में अरावली पर्वत श्रृंखलाओं पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी अवैध खनन धड़ले से हो रहा है। खनन माफिया बिना किसी रोक-टोक के दिन दहाड़े खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
बीते गुरुवार की देर रात को भी तावडू उपमंडल के खरक गंगानी गांव में अवैध खनन के दौरान नूह में पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे के बाद मलबे में एक जेसीबी और डंपर दब गए। दोनो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यहां दर्जनों गावों में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। मेवात पुलिस ने मौके से जेसीबी और डंपर को कब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद भी अरावली के प्रतिबंधित पर्वत श्रंखलाओं पर अवैध खनन जारी है। तावडू उपमंडल के गांव खरक जलालपुर, धुलावट, सहसोला पट्टी, छारोडा, चीला, पंचगांवा, बिधुबास सहित अन्य गांवो में धड़ल्ले से अवैध खनन का काला कारोबार जारी है।
बता दें कि इससे पहले भी सैकड़ों बार मेवात इलाके में अवैध खनन की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकारें और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हुआ है।