Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- March 20th 2021 10:33 AM
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेज गति से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 40,953 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। वहीं 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,558 हो गई है। [caption id="attachment_482885" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने[/caption] इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,394 है। वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,07,332 है। देश में कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। अब वैक्सिनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को कुछ हद तक रोका जा सके। यह भी पढ़ें- मास्क ना पहनने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम बोले- प्रतिदिन टेस्टिंग दर भी बढ़ाई जाएगी यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले नितिन गडकरी- अगले एक साल में देश से खत्म हो जाएंगे सभी टोल प्लाजा [caption id="attachment_482884" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus India Update कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने[/caption] हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य भर में हाल ही में कोविड-19 मामलों में हुई वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए जिला, खण्ड और गांव स्तर पर ‘टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट’ रणनीति के प्रभावी कार्यान्वयन को अपनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर निगम आयुक्तों और संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 स्थिति व टीकाकरण पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। [caption id="attachment_482883" align="aligncenter" width="660"]Coronavirus India Update कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए मामले आए सामने[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, कड़ी निगरानी के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करना अनिवार्य है और इसे सही मायने में लागू किया जाना चाहिए।


Top News view more...

Latest News view more...