Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

कुलगाम में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया, पाकिस्तानी टेररिस्ट हैदर भी हुआ ढेर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 08th 2022 02:34 PM
कुलगाम में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया, पाकिस्तानी टेररिस्ट हैदर भी हुआ ढेर

कुलगाम में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया, पाकिस्तानी टेररिस्ट हैदर भी हुआ ढेर

भारतीय सेना इन दिनों कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। एक बार फिर सेना ने कुलगाम के देवसर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना को इस संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई है। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी है। शनिवार देर रात कुलगाम पुलिस को देवसर के चीयान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान चीयान में एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। [caption id="attachment_632926" align="alignnone" width="750"] फाइल फोटो[/caption] सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने चेतावनी को अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। इसके बाद दोनों को सेना ने मार गिराया। [caption id="attachment_632927" align="alignnone" width="750"] फाइल फोटो[/caption] कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के देवसर के चीयान इलाके में रविवार सुबह से शुरू हुआ एनकाउंटर अब खत्म हो चुकी है। एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले हैदर के रूप में हुई है। [caption id="attachment_632925" align="alignnone" width="750"] फाइल फोटो[/caption] हैदर लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का कमांडर था। हैदर पिछले दो वर्षों से कश्मीर घाटी में सक्रिय है और कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है। एनकाउंटर में ढेर हुआ दूसरा आतंकी स्थानीय नागरिक है। इसकी शहबाज शाह निवासी कुलगाम के तौर पर हुई है। फिलहाल अभी भी इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK