Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले, 309 की मौत

Written by  Arvind Kumar -- September 19th 2021 12:35 PM
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले, 309 की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले, 309 की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले आए और 309 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 19,325 मामले और 143 मौतें शामिल हैं। वहीं इस दौरान 38,945 रिकवरी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.97% है जो कि पिछले 20 दिनों से 3% से कम है और रेकवरी रेट 97.68% है। कुल मामले: 3,34,48,163 सक्रिय मामले: 3,32,158 कुल रिकवरी: 3,26,71,167 कुल मौतें: 4,44,838 कुल वैक्सीनेशन: 80,43,72,331 यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ TMC का दामन थामा Coronavirus India Update: India logs less than 30,000 Covid-19 cases for 4 consecutive daysइस बीच लगातार टेस्टिंग भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...