Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

झूठी थी मोहाली में दूसरे ब्लास्ट की खबर, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया अफवाह

Written by  Vinod Kumar -- May 10th 2022 04:17 PM -- Updated: May 10th 2022 05:26 PM
झूठी थी मोहाली में दूसरे ब्लास्ट की खबर, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया अफवाह

झूठी थी मोहाली में दूसरे ब्लास्ट की खबर, सुरक्षा एजेंसियों ने बताया अफवाह

मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के बाहर 24 घंटे में दूसरे धमाके की खबर अफवाह निकली। दूसरे धमाके की खबर को कुछ समाचार चैनलों के साथ साथ वेब पोर्टल और सोशल मीडिया पर देखी गईं। दूसरे धमाके की खबर लोगों में सनसनी फैल गया। असल में मोहाली में कोई दूसरा धमाका नहीं हुआ है। ये खबर अफवाह मात्र निकली। सुरक्षा एजेंसियों ने भी दूसरे धमाके की खबर को अफवाह बताया है। बता दें कि कल शाम मोहाली में पुलिस हेडक्वार्टर पर आरपीजी से फायर किया गया था। आरपीजी से पूरी बिल्डिंग को उड़ाने की प्लानिंग थी, लेकिन आरपीजी दीवार से टकरा गया और इसका प्रभाव कम हो गया। वहीं, मोहाली में पंजाब के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में बम धमाके में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पुलिस को कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए आरोपी स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। आरपीजी से फायर करने के बाद कार मोहाली से डेराबस्सी गई और वहां से दप्पर टोल प्लाजा से होते हुए हरियाणा के अंबाला जिले में प्रवेश कर गई। हरियाणा में रेड कर रही टीमों ने अंबाला से ही एक संदिग्ध को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में उससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे से लगते इलाकों में सर्च की जा रही है। इस बीच अंबाला से जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है, उसे मोहाली लाया जा रहा है। Explosive-used-was-trinitrotoluene--Punjab-DGP-5 पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमले के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि इसकी संभावना है कि विस्फोटक के तौर पर ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का इस्तेमाल किया गया है। DGP ने कहा कि हेडक्वार्टर पर प्रोजेक्टाइल से हमला किया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...