Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2021 10:15 AM
देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस पर 23वीं ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 147 ज़िलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। 18 ज़िलों में 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है और 21 ज़िलों में 28 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। [caption id="attachment_469970" align="aligncenter" width="696"]Corona Virus देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं[/caption] इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण भी जारी है। देश में अभी तक कुल 23,55,979 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया [caption id="attachment_469968" align="aligncenter" width="700"]Health Minister Harshvardhan देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं[/caption] स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 11,666 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,01,193 हो गई है। 123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,53,847 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,73,740 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,03,73,606 है। [caption id="attachment_469969" align="aligncenter" width="696"]Corona Virus देश के 147 जिलों में 7 दिनों से कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं[/caption] वहाीं भारत में कल (27 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,43,38,773 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,25,653 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन


Top News view more...

Latest News view more...