Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

सिलीगुड़ी में फिर से चली 'जंगल टी सफारी' टॉय ट्रेन

Written by  Arvind Kumar -- August 31st 2021 05:39 PM
सिलीगुड़ी में फिर से चली 'जंगल टी सफारी' टॉय ट्रेन

सिलीगुड़ी में फिर से चली 'जंगल टी सफारी' टॉय ट्रेन

कोलकाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सिलीगुड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल नियमित आधार पर 'जंगल टी सफारी' टॉय ट्रेन शुरू की। कटिहार के एडीआरएम संजय चिलवारवार ने कहा, "यह ट्रेन सिलीगुड़ी से रोंगटोंग की यात्रा करेगी। इस ट्रेन में पूरक नाश्ता परोसा जाएगा। हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" विशेष रूप से, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पर्यटकों को आकर्षित करने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दूसरी बार टॉय ट्रेन शुरू की है। COVID-19 महामारी के मद्देनजर डीएचआर टॉय ट्रेन सेवा को डेढ़ साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। यह भी पढ़ें- CM मनोहर लाल बोले- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, यही हाल रहा तो उनका भविष्य अंधकारमय यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज को लेकर करनाल में हुई किसान पंचायत, लिए गए ये तीन फैसले टॉय ट्रेन नियमित रूप से सिलीगुड़ी जंक्शन से रोंगटोंग हिल स्टेशन तक हेरिटेज स्टीम इंजन और विस्टा डोम डाइनिंग कार सुविधाओं के साथ चलेगी। पर्यटक ट्रेन से महानंदा वन्यजीव अभयारण्य और पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...