
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की अर्जी लगाएंगे। हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अब वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। अग्रिम जमानत नहीं मिलने से चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। सीबीआई और ईडी की टीमें उनके घर पर पहुंची लेकिन चिदंबरम घर पर नहीं मिले।
दरअसल चिदंबरम पर आरोप है कि यूपीए-1 के दौरान उन्होंने 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी दी। इसमें अनियमितताएं हुईं हैं।
यह भी पढ़ें : 7 दिन में मकान खाली करने को कहा तो तिलमिलाए नेता जी, दिया ये बयान