Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

चंडीगढ़ के छोले भटूरे बेचने वाले शख्स का पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

Written by  Arvind Kumar -- July 25th 2021 01:49 PM
चंडीगढ़ के छोले भटूरे बेचने वाले शख्स का पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

चंडीगढ़ के छोले भटूरे बेचने वाले शख्स का पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ के एक शख्स का जिक्र किया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा कोरोना वैक्सीन लगाने वाले शख्स को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं। प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि संजय राणा, Food Stall चलाते हैं और साईकिल पर छोले-भटूरे बेचते हैं। एक दिन उनकी बेटी रिद्धिमा और भतीजी रिया एक idea के साथ उनके पास आई। दोनों ने उनसे COVID Vaccine लगवाने वालों को free में छोले–भटूरे खिलाने को कहा। वे इसके लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए, उन्होंने, तुरंत ये अच्छा और नेक प्रयास शुरू भी कर दिया। यह भी पढ़ें- हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा यह भी पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि संजय राणा के छोले-भटूरे मुफ़्त में खाने के लिए आपको दिखाना पड़ेगा कि आपने उसी दिन vaccine लगवाई है। Vaccine का message दिखाते ही वे आपको स्वादिष्ट छोले–भटूरे दे देंगे। कहते हैं, समाज की भलाई के काम के लिए पैसे से ज्यादा, सेवा भाव, कर्तव्य भाव की ज्यादा आवश्यकता होती है। हमारे संजय भाई, इसी को सही साबित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ में, मैं भी, कुछ वर्षों तक रह चुका हूँ। यह बहुत खुशमिजाज और खुबसूरत शहर है। यहाँ रहने वाले लोग भी दिलदार हैं और हाँ, अगर आप खाने के शौक़ीन हो, तो यहाँ आपको और आनंद आएगा।


Top News view more...

Latest News view more...