Mon, Jul 28, 2025
Whatsapp

पुलिस ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे पर रखा 25 हजार का इनाम, रंगदारी मांगने के मामले में कई दिनों से है फरार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 22nd 2022 04:14 PM
पुलिस ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे पर रखा 25 हजार का इनाम, रंगदारी मांगने के मामले में कई दिनों से है फरार

पुलिस ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे पर रखा 25 हजार का इनाम, रंगदारी मांगने के मामले में कई दिनों से है फरार

जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) समेत 7 अन्य लोगों पर पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने हत्या और रंदगारी वूसली के मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। अली पर एक व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी (Extortion Case) मांगने का आरोप है। अतीक अहमद के बेटे पर हत्या का प्रयास और रंगदारी, वसूली समेत कई आरोप हैं। अली के खिलाफ 21 दिसम्‍बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और वो उसी वक्त से फरार है। जीशान नाम के व्यक्ति ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने परिवार के साथ घर में था, तभी तीन गाड़ियों से आए लोगों ने उसे घेर लिया। उन लोगों में अतीक अहमद का लड़का अली, आरिफ, संजय, इमरान के साथ कई और लोग सवार थे। अली ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। मना करने पर सभी लोगों ने मारा-पीटा और पिस्टल से फायर करते हुए वहां से चले गए।’   [caption id="attachment_594483" align="alignnone" width="700"]Police declaired 25 thousand prize on Ali Ahmed  younger son of Atiq Ahmed in extortion case अली अहमद(फाइल फोटो)[/caption] वहीं हाल ही में इस मामले में सेशन कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अली फरार हो गया था। कई दिनों की तलाश के बाद कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी के मामले में नामजद अली अहमद और उसके 7 अन्य साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। अतीक का बाद बेटा उमर अहमद भी काफी समय से फरार चल रहा है और उस पर भी 2 लाख का इनाम भी घोषित है। [caption id="attachment_594485" align="alignnone" width="700"]Police declaired 25 thousand prize on Ali Ahmed  younger son of Atiq Ahmed in extortion case अली अहमद(फाइल फोटो)[/caption] वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रयागराज में चुनावों से पहले इन माफियाओं पर नकेल कसने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही यदि प्रशासन को इन अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ानी पड़ी तो वह भी किया जायेगा। Police declaired 25 thousand prize on Ali Ahmed  younger son of Atiq Ahmed in extortion case बता दें कि एक वक्त में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की सियासी तूती बोलती थी लेकिन इस बार वो चुनावी मैदान से बाहर हैं। साल 1989 से 2017 तक अतीक अहमद और उनके परिवार के लोग प्रयागराज से चुनाव लड़ते रहे. तीन दशक में यह पहली बार है जब इस विधानसभा चुनाव में न तो खुद अतीक अहमद चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनके परिवार से कोई सदस्य।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK