Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ने धर दबोचा

Written by  Arvind Kumar -- September 15th 2020 10:16 AM
पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ने धर दबोचा

पुलिसकर्मी को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ने धर दबोचा

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हेड कांस्टेबल, ईसलाम को संजीत शर्मा निवासी ग्राम वजीरपुर, जिला फरीदाबाद से अर्थिंग के लिए बोरिंग करने की एवज में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल शिकायतकर्ता संजीत शर्मा पुत्र चिमनलाल शर्मा, निवासी गावं वजीरपुर ने राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा, को शिकायत की थी कि उससे अर्थिंग के लिए बोरिंग करने देने की एंवज में 3,000/-रूपये की मांग की है। Policeman caught red handed while accepting bribe ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खेड़ी पुल, फरीदाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल, ईसलाम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट जान मोहम्मद, नायब तहसीलदार, फरीदाबाद की उपस्थिति में रंगे हाथों पकड़ा है। Policeman caught red handed while accepting bribeयह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल, फतेहाबाद में 20 किलो से अधिक गांजा जब्त यह भी पढ़ें: चंबल घाटी से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लाई हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ब्यूरो के फरीदाबाद स्थित पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...