Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

पुलिस की PCR को बनाया एंबुलेंस, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Written by  Arvind Kumar -- April 25th 2021 02:53 PM
पुलिस की PCR को बनाया एंबुलेंस, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी

पुलिस की PCR को बनाया एंबुलेंस, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी में लगातार खतरनाक होते कोरोना संक्रमण के मध्यनज़र अब गुरुग्राम पुलिस ने कमान संभालते हुए 20 पीसीआर गाड़ियों को तुरंत एंबुलेंस में तब्दील कर हेल्प लाइन नंबर 9999999953 जारी किया है। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में दवा से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। [caption id="attachment_492390" align="aligncenter" width="696"] पुलिस की PCR को बनाया एंबुलेंस, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी[/caption] गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने नगर निगम, जीएमडीए, जिला प्रशासन और गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ साथ पार्षदों की वर्चुअल मीटिंग में एकजुट हो महामारी से मुकाबला करने की बात कही। इस वर्चुअल मीटिंग में जहां नगर निगम शहर भर को डी-इंफेक्ट करने की दिशा में सैनेटाइजेशन करवाएगा तो जीएमडीए और अन्य विभाग अस्पतालों में बेड्स की व्यवस्था के साथ कोरोना संबंधी दवा और इंजेक्शन्स की सप्लाई पर नज़र रखेंगे। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, होगी सख्ती वहीं जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड्स न मिलने, रेमेडिसिवर इंजेक्शन न मिलने, ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अराजक स्थिति के सवाल पर पुलिस आयुक्त की माने तो पुलिस ने कमान संभाली है और जल्द ही सुविधाएं लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...