Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर राष्‍ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

Written by  Arvind Kumar -- November 12th 2019 10:19 AM
गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर राष्‍ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर राष्‍ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर देश के नागरिकों को अपनी शुभकामनांए दी हैं। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों विशेष रूप से सिख समुदाय के भाई और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। [caption id="attachment_358962" align="aligncenter" width="700"]Guru Nanak Dev ji (1) गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस पर राष्‍ट्रपति ने दी शुभकामनाएं[/caption] राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन और शिक्षाएं संपूर्ण मानवता को प्रेम, त्‍याग, समानता और सद्भाव के आदर्शों से अवगत कराती हैं। उन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और सभी को भेदभाव तथा कर्मकांडों से मुक्त होने के लिए प्रेरित किया और 'सरबत दा भला' यानी 'सभी की भलाई' के लिए काम किया। उन्‍होंने नाम जपो, कीरत करो और वंड छको’ का संदेश दिया है, जिसका अर्थ है: ईश्वर के नाम का जप करो, ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी जिम्‍मेदारी निभाओ और जो कुछ भी कमाते हो उसे जरूरतमंदों के साथ बांटो। उन्‍होंने पूरी मानता के लिए यह आह्वान किया था। गुरु नानक देव जी ने महिलाओं के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया। वे एक आदर्श पारिवारिक व्यक्ति थे, जो एक संतों की तरह रहे और उन्‍होंने पूरी दुनिया को 'कर्म' का संदेश दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि आइये, हम इस शुभ अवसर पर गुरु नानक देव जी का अनुसरण करें और उनकी समानता तथा सामाजिक एकता की शिक्षाओं पर आधारित समाज का निर्माण करें। यह भी पढ़ें550वें प्रकाश पर्व पर रेवाड़ी में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...