Wed, Jun 18, 2025
Whatsapp

पाकिस्तान पर मिसाइल गिरने के मामले में राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब, कहा: ऐसे हुई थी घटना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 15th 2022 04:24 PM
पाकिस्तान पर मिसाइल गिरने के मामले में राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब, कहा: ऐसे हुई थी घटना

पाकिस्तान पर मिसाइल गिरने के मामले में राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब, कहा: ऐसे हुई थी घटना

कुछ दिन पहले भारत की एक मिसाइल गलती से पाकिस्तान में जा गिरी थी। इस गड़बड़ी के मामले में राजनाथ सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि सरकार ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही देश की मिसाइलों की जांच और देखभाल से जुड़े एसओपी की समीक्षा करने का आदेश दिया है। राजनाथ सिंह ने साफ तौर से कहा कि 9 मार्च को जो घटना हुई, वो मिसाइल के निरीक्षण के दौरान अनजाने में हुई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे मिसाइल सिस्टम बेहद सुरक्षित और भरोसेमंद हैं। हमारी सेफ्टी प्रक्रिया और प्रोटोकॉल उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। 'Missile got accidentally released during inspection': Rajnath Singh in Parliament संसद में दिए अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा कि भले ही हमारे मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद हैं, लेकिन अगर उसमें किसी तरह की कोई खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। यही वजह है कि इस घटना के संदर्भ में ऑपरेशन, मेंटेनेंस और इंस्पेक्शन यानी निरीक्षण के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी की समीक्षा की जा रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने वेपन सिस्टम्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र-बल बेहद अनुशासित और बेहतरीन ट्रेनिंग लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मिसाइल सिस्टम को हैंडल करने का हमारी सेनाओं को एक अच्छा अनुभव है। 'Missile got accidentally released during inspection': Rajnath Singh in Parliament आपको बता दें कि 9 मार्च को भारत की एक सुपरसॉनिक मिसाइल निरीक्षण के दौरान अनजाने में पाकिस्तान के मिया चन्नू इलाके में जाकर गिर गई थी। हालांकि, इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई थी लेकिन जिस कोल्ड-स्टोरेज पर ये जाकर गिरी थी वो पूरी तरह से तबाह हो गया था। पाकिस्तान ने इस घटना को लेकर कड़ा ऐतराज जताया था और एक साझा-जांच की मांग की थी। 'Missile got accidentally released during inspection': Rajnath Singh in Parliament हालांकि, भारत ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि ये कौन सी सुपरसॉनिक मिसाइल है लेकिन ये माना जा रहा है कि ये भारत की ब्रह्मोस मिसाइल थी। पाकिस्तान का कहना था कि ये मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी। भारत के लिए अच्छी बात ये रही है कि इसके वॉरहेड अनललोडिड थे। नहीं तो भारत नई मुश्किल में घिर सकता था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK