Tue, Jul 8, 2025
Whatsapp

तबलीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया बैन, बताया आतंकवाद का सबसे बड़ा दरवाजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 12th 2021 12:15 PM -- Updated: December 12th 2021 02:02 PM
तबलीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया बैन, बताया आतंकवाद का सबसे बड़ा दरवाजा

तबलीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया बैन, बताया आतंकवाद का सबसे बड़ा दरवाजा

नेशनल डेस्क: सऊदी अरब में तबलीगी जमात पर बैन लग गया है। एक ट्वीट में वहां के इस्‍लामिक मामलों के मंत्रालय ने पिछले हफ्ते यह जानकारी दी। सऊदी अरब की सरकार ने तबलीगी जमात को 'आतंकवाद के द्वारों में से एक' करार दिया है। सरकार ने जमात के लोगों केा अगले जुमे की नमाज से पहले मस्जिदें खाली करने को कहा है। [caption id="attachment_557628" align="alignnone" width="300"]Dr Abdul Latif Al Sheikh saudi arebia tabligi jammat, सऊदी अरब, तबलीगी जमात, डॉ. अब्दुल लतीफ तबलीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया बैन[/caption] सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ अब्दुल्लातिफ अल शेख ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। मंत्री ने मस्जिदों के इमामों के निर्देश दिया कि वे शुक्रवार को नमाज के लिए आने वाले लोगों को तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) की असलियत के बारे में अवगत कराएं और इसमें शामिल होने से रोकें।

सऊदी (Saudi Arabia) सरकार के ट्वीट में कहा गया, 'मंत्री डॉ अब्दुल्लातिफ अल शेख ने तबलीगी जमात और दावाह ग्रुप पर बैन लगा दिया। सभी मस्जिदों के इमामों को कहा गया है कि वे नमाज के लिए आने वाले लोगों को सरकार के इस फैसले की जानकारी दें। साथ ही इन दोनों संगठनों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इन दोनों संगठनों को संयुक्त रूप से अल अहबाब कहा जाता है।' [caption id="attachment_557629" align="alignnone" width="300"]तबलीगी जमात पर सऊदी अरब ने लगाया बैन फाइल फोटो[/caption] मीडिया की खबरों के मुताबिक मंत्री ने इमामों और मौलानाओं को निर्देश दिया कि वे जुमे को होने वाली नमाज में लोगों को इन दोनों संगठनों के खतरों के बारे में बताएं। लोगों को इस बात की जानकारी भी दी जाए कि तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) और दावाह ग्रुप से किसी तरह का संपर्क रखने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। बताते चलें कि तबलीगी जमात की स्थापना भारत में वर्ष 1926 में हुई थी। जबकि सऊदी अरब में यह उससे सैकड़ों साल पहले से काम कर रहा है। यह एक कट्टर सुन्नी इस्लामिक संगठन है।

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK