Sat, Aug 2, 2025
Whatsapp

दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी!

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 05th 2019 04:49 PM
दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी!

दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी!

अंबाला। (कृष्ण बाली) शिक्षक दिवस के दिन अम्बाला के नामी स्कूल में बाहरवीं की छात्रा ने स्कूल परिसर में ही खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि साथी छात्रा की नाराजगी ना सह पाने के कारण क्षुब्ध होकर छात्रा ने खुद को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। देर रात हुए इस घटनक्रम के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने स्टाफ की मदद से छात्रा को नीचे उतारा और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस को सूचना दी। [caption id="attachment_336775" align="aligncenter" width="700"]suicide 1 दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी![/caption] अंबाला पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह भी मौके पर पहुंची और छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया। हाई प्रोफाइल स्कूल से जुड़े इस सुसाइड मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी तहरीर को मीडिया से सांझा नहीं किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल में रखवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है। [caption id="attachment_336776" align="aligncenter" width="700"]suicide 2 दोस्त नाराज हुई तो अंबाला के नामी स्कूल की छात्रा ने कर ली खुदकुशी![/caption] छात्रा द्वारा सुसाइड के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल की माने तो छात्रा ने सुसाइड इसलिए किया क्योंकि उसकी हॉस्टल में रहने वाली किसी छात्रा से गहरी दोस्ती थी, लेकिन बीते कुछ दिन से उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई, जिसके बाद छात्रा परेशान रहने लगी थी। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में छात्रा के परिजनों को अवगत भी करवा दिया था जो शनिवार को उससे मिलने आने वाले थे, लेकिन उससे पूर्व ही छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर PM मोदी का संदेश, युवाओं के मन में नवाचार की भावना पैदा की जाए

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon