Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हिमाचल में 21 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Written by  Arvind Kumar -- September 14th 2021 09:55 AM
हिमाचल में 21 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

हिमाचल में 21 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह तक फिर से स्कूलों को बन्द रखने का फ़ैसला लिया है। पहले 14 सिंतबर तक स्कूलों को बन्द रखने का फ़ैसला लिया गया था। हालांकि शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 सितंबर (मंगलवार) से स्कूल खुल जाएंगे लेकिन सरकार ने अभी स्कूल बंद रखना ही सही समझा। Reopening of schools: Wait for 2-3 months till children get vaccinated against Covid-19, says Dr Trehanयह भी पढ़ें- 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग का चला चाबुक उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 202 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं 24 घंटों में कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 1521 सक्रिय मामले हैं।


Top News view more...

Latest News view more...