Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल

Written by  Arvind Kumar -- October 19th 2020 11:07 AM
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान के बाद सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता मौन उपवास पर बैठ गए हैं। [caption id="attachment_441301" align="aligncenter" width="700"]Chief Minister Shivraj Singh कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कल एक महिला के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे मैं आहत हूँ, शर्मिंदा हूँ। आज बापू के चरणों में उनके लिए प्रायश्चित करने हेतु बैठा हूँ। यह भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक [caption id="attachment_441300" align="aligncenter" width="700"]Chief Minister Shivraj Singh कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल[/caption] शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान से उनके और कांग्रेस का चाल, चरित्र और असली चेहरा उजागर हुआ है। मैं मैडम सोनिया गांधी से पूछता हूँ, क्या वे कमलनाथ जी के शर्मनाक बयान से सहमत हैं? educare इस पर बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा कि ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें पार्टी से निकालने की मांग करती हूँ। यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण [caption id="attachment_441298" align="aligncenter" width="700"]Chief Minister Shivraj Singh कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का मौन उपवास, शिवराज ने सोनिया से पूछा ये सवाल[/caption] बता दें कि कमलनाथ ने कल ग्वालियर जिले के डबरा में आयोजित चुनावी सभा में डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहा है। इसके बाद से ही भाजपा काफी हमलावर हो गयी है। हालांकि कमलनाथ ने कल देर रात अपनी सफाई में कहा कि आइटम कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...