Sun, May 18, 2025
Whatsapp

जज्बे को सलाम: दिव्यांग बच्ची ने खुले पानी में तैराकी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 25th 2020 05:07 PM
जज्बे को सलाम: दिव्यांग बच्ची ने खुले पानी में तैराकी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

जज्बे को सलाम: दिव्यांग बच्ची ने खुले पानी में तैराकी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईएनएस शिकरा में तैनात आर्म्स द्वितीय में मास्टर चीफ मदन राय की ग्यारह वर्षीय बेटी जिया राय सबसे तेज तैराकी कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली दिव्यांग छात्रा बन गई है। जिया राय ने 15 फरवरी, 2020 को खुले पानी में 14 किलोमीटर तैराकी कर विश्व रिकार्ड बनाया। नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस), मुम्बई की छठी कक्षा की छात्रा जिया ने मुम्बई एलिफेंटा द्वीप से गेटवे ऑफ इंडिया तक खुले पानी में तैरते हुए 14 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड में पूरी की। एकल तैराकी का आयोजन भारतीय तैराकी परिसंघ के अधिकृत निकाय महाराष्ट्र तैराकी संघ की देखरेख में किया गया था। [caption id="attachment_391456" align="aligncenter" width="700"]Swimming World Record | Special Child creates world record in swimming जज्बे को सलाम: दिव्यांग बच्ची ने खुले पानी में तैराकी कर बनाया विश्व रिकॉर्ड[/caption] जिया की यह असाधारण उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए योग्य माना गया है। जिया दुनिया की सबसे कम उम्र की पहली दिव्यांग लड़की है, जिसने 03 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड में खुले पानी में 14 किलोमीटर की तैराकी पूरी की। जिया में लगभग दो साल की उम्र में ही ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर और डिले इन स्पीच का पता चल गया था। डॉक्टर की सलाह पर जल चिकित्सा के रूप में उसने तैराकी शुरू की जो बाद में उसका जुनून बन गया। जिया के माता-पिता ने इस जुनून का पोषण किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उसकी तैयारी में मदद की। जिया को 23 फरवरी, 2020 को के. आर. कामा हॉल, मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में भारतीय तैराकी परिसंघ के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अभय दाधे ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। यह भी पढ़ें: बजट सत्र में पक्ष-विपक्ष में हो रही तीखी नोकझोंक, आज कांग्रेस नजर आई कंफ्यूज ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK