Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

करनाल से पकड़े गए आतंकियों के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, ड्रोन के जरिए सीमा पार से हरविंद्र सिंह ने हथियार किए थे सप्लाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 05th 2022 05:00 PM
करनाल से पकड़े गए आतंकियों के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, ड्रोन के जरिए सीमा पार से हरविंद्र सिंह ने हथियार किए थे सप्लाई

करनाल से पकड़े गए आतंकियों के पाकिस्तान से जुड़े हैं तार, ड्रोन के जरिए सीमा पार से हरविंद्र सिंह ने हथियार किए थे सप्लाई

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने करनाल में पकड़े गए आतंकवादियों के संबंध में कहा कि हरियाणा पुलिस ने आज सफलतापूर्वक करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक इनोवा गाड़ी को रोकने के पश्चात चार आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और इन आंतकवादियों से काफी मात्रा में विस्फोटक सामान भी मिला है। विज ने कहा कि आज सुबह चार बजे सुरक्षा एजेंसियों से सूचना मिलने के उपरांत हरियाणा पुलिस ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक इनोवा गाड़ी को रोका, जिसके उपरांत चार आंतकवादियों को पकड़ा गया। Anil Vij responds to Punjab's take on Chandigarh issue तलाशी लेने के बाद इन आंतकवादियों के पास से पुलिस ने 3 IED, एक देसी पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस, एक लाख 30 हजार रूपए की नकद राशि व 6 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं।विज ने बताया कि पकडे़ गए आरोपियों में गुरूप्रीत, अमनदीप, परविन्द्र जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं व आरोपी भूपिन्द्र जिला लुधियाना का रहने वाला है। आरोपियों को गोला बारूद और हथियारों की आपूर्ति पाकिस्तान में बैठे हरविंद्र सिंह रिंदा ने ड्रोन के जरिए की थी और उन्हें इस विस्फोटक को तेलंगाना के आदिलाबाद में पहुंचाना था। 4-terror-suspects-arrested-in-Haryana-4 विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बड़ी ही कुशलता से कार्रवाई की है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की तीन गाडियों व एक स्थानीय गाड़ी ने एकदम से कार्रवाई करते हुए इन आंतकवादियों को धर दबोचा। विज ने बताया कि इस मामले में सुरक्षा एजेसिंयों द्वारा पूछताछ की जा रही है। शेष जानकारी पूछताछ के बाद ही बताई जा सकेगी। Four-terror-suspects-detained-in-Karnal-2

वहीं, पकड़े गए आतंकियों के बारे में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इनका संबंध हरियाणा से नहीं है और पंजाब से मिली इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है। यह आतंकवादी संगठन से संबंधित हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी इन से पूछताछ कर रही हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK