Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू

Written by  Arvind Kumar -- April 24th 2021 09:37 AM
नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू

नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू

सिरसा। (सुरेन सावंत) हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इस सिलसिले में सिरसा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 900 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जो सिरसा के ऐलनाबाद सहित राजस्थान और पंजाब के इलाकों में सप्लाई की जानी थी। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी अमनदीप सिंह, राजस्थान के गुरमीत सिंह और सिरसा के ऐलनाबाद के रहने वाले नानक सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि उक्त तीनों द्वारा यह हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और राजस्थान, पंजाब सहित सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। [caption id="attachment_491958" align="aligncenter" width="1536"]Haryana Police नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू[/caption] यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन [caption id="attachment_491959" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू[/caption] अमनदीप और गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत एक-एक मामला दर्ज है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे से जुडे़ हुए थे। पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्रग-पेडलिंग के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के नाम का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। [caption id="attachment_491957" align="aligncenter" width="696"]Haryana Police नशा तस्करों के खिलाफ सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 900 ग्राम हेरोइन सहित तीन काबू[/caption] इस बीच, डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने सिरसा के एसपी और उनकी टीम द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में नशे के खतरे को रोकने के लिए राज्य पुलिस लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में ड्रग्स की सप्लाई के सभी नापाक मंसूबों को लगातार विफल किया जा रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...