Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, 24 घंटों में 71 ने गंवाई जान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 19th 2022 10:30 AM
कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, 24 घंटों में 71 ने गंवाई जान

कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, 24 घंटों में 71 ने गंवाई जान

Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। आज कोरोना वायरस के नए मामलों में 18 फीसदी की गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 75 नए केस सामने आए हैं। कल कोरोना के 2 हजार 528 केस दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में 71 लोगों की मौत (Covid Deaths) हुई है। इनमें से केरल में हुई 44 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 352 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27 हजार 802 हो गई है। Coronavirus Update: India logs 50,407 new Covid-19 cases, positivity rate at 3.48 % आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 61 हजार 926 लोग संक्रमण (Corona Infection) मुक्त हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 98.73 फीसद तक पहुंच गई है, वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट 0।56 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 10.41 फीसदी दर्ज की गई। Coronavirus Update: India reports 58,077 fresh Covid-19 cases in 24 hours कोरोना वैक्सीन की अब तक 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 181 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 5 लाख 84 हजार 177 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 181 करोड़ 4 लाख 96 हजार 924 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,16,60,637) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK