दिल्ली फिर हुई शर्मसार, चलती कार में महिला से रेप, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप दो लोगों पर लगे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। बहरहाल देखना होगा कि पूछताछ में क्या कुछ सामने आता है।
यह भी पढ़ें- अयोग्य घोषित 11 दलबदलू पूर्व विधायक वर्षों से ले रहे पेंशन, RTI में खुलासा
यह भी पढ़ें- पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने के लिए पहुंची टीम