Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 08th 2021 11:12 AM
अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल

अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल

रेवाड़ी। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -352 पर रोहड़ाई मोड़ के निकट सोमवार की सुबह स्कूल बस व ट्राला की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। [caption id="attachment_473048" align="aligncenter" width="700"]School Bus Accident अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल[/caption] कई छात्रों को आई चोटें स्थिति यह बन गई कि चालक बस में फंस गया। हादसे में चालक सहित कई छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है के हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे। सभी घायल बच्चों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही है। [caption id="attachment_473044" align="aligncenter" width="700"]School Bus Accident अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल[/caption] स्थानीय लोग आए मदद के लिए आगे जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे। उन्होंने तत्काल बस का अगला हिस्सा उखाड़ कर चालक को बाहर निकाला। सूचना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद चालक व घायल बच्चों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी [caption id="attachment_473045" align="aligncenter" width="700"]School Bus Accident अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल[/caption] ट्राला छोड़ ड्राइवर फरार हादसे के बाद चालक ट्राला को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। रोहड़ाई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। इस दौरान हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम स्थिति बन गई।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK