Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

मेट्रो स्टेशन पर भी होगा टीकाकरण, हर रोज 250 लोगों को लगेगी वैक्सीन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 26th 2021 02:30 PM
मेट्रो स्टेशन पर भी होगा टीकाकरण, हर रोज 250 लोगों को लगेगी वैक्सीन

मेट्रो स्टेशन पर भी होगा टीकाकरण, हर रोज 250 लोगों को लगेगी वैक्सीन

गुरुग्राम। कोरोना टीकाकरण की नई नई शुरुआत करने में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग का कोई जवाब नहीं है। अब मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग कोरोनारोधी टीका लगवाने की सुविधा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग डीएमआरसी के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में कोरोनारोधी टीका केंद्र बनाएगा। एक जुलाई से मेट्रो स्टेशन पर लोगों के लिए कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा जिसमें रोज 250 लोगों को टीका लगाया जाएगा। Himachal Pradesh's Baddi among 9 places for pilot launch of Sputnik V vaccine दरअसल पूरे देश में यह पहली बार होगा जब किसी मेट्रो स्टेशन पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव की माने तो डीएमआरसी के अधिकारियों से बातचीत कर टीकाकरण केंद्र बनाने की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है। इसमें मेट्रो स्टेशन पर उन लोगों को लाभ मिलेगा जो ड्यूटी के कारण टीकाकरण नहीं करा पा रहे हैं। यह भी पढ़ें- अंबाला में वैक्सीनेशन को लेकर नया आयाम स्थापित यह भी पढ़ें- आप नेता मनोज राठी को 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस [caption id="attachment_509838" align="aligncenter" width="700"]  [/caption] इस दौरान डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री मेट्रो स्टेशन पर ही टीका लगवा सकेंगे। हर रोज 250 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा इसमें 200 लोगों को पहली डोज और 50 लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। सभी को कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज ही दी जाएगी। टीकाकरण करवाने वाले लाभार्थियों को अपना आधार नम्बर व फोन नंबर देना होगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK