Advertisment

फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी महिला, विभाग ने संयुक्त टीम बना की छापेमारी

author-image
Arvind Kumar
New Update
फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी महिला, विभाग ने संयुक्त टीम बना की छापेमारी
Advertisment
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) मुख्यमंत्री उड़नदस्ता,
Advertisment
स्वास्थ्य विभाग व गुप्तचर विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर फर्जी तरीके से क्लीनिक (Fake Clinic) चला रही आरएमपी महिला चिकित्सक को पकड़ा है। साथ ही क्लीनिक पर बरामद हुई दवाईयों को सील कर दिया गया। publive-image पलवल सिविल सर्जन डॉ. ब्रहम दीप ने बताया कि उन्हें गुप्तचर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में फर्जी तरीके से क्लीनिक चलाए जा रहे हैं जिन पर मेडिकल की डिग्री किए बगैर
Advertisment
आरएमपी चिकित्सक बीमार लोगों का उपचार करते हैं। Woman caught while running clinic in fake way | Palwal News फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी महिला, विभाग ने संयुक्त टीम बना की छापेमारी यह भी पढ़ें: 
Advertisment
राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया सूचना के आधार पर जिला उपायुक्त को सूचित किया गया। जिला उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. मनोज शर्मा, महिला चिकित्सक डॉ. निधी व ड्रगस कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार गर्ग को शामिल किया गया। Woman caught while running clinic in fake way | Palwal News फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी महिला, विभाग ने संयुक्त टीम बना की छापेमारी यह भी पढ़ें: 
Advertisment
गोहाना में गरजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, बोले- झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति educareस्वास्थ्य विभाग की टीम ने CM Flying, गुप्तचर विभाग व नजदीक थाना पुलिस को साथ लेकर किठवाडी रेलवे ओवरब्रिज पार स्थित दिव्या नर्सिंग होम पर छापेमारी की और मौके पर मौजूद आरएमपी महिला चिकित्सक को काबू कर मेडिकल डिग्री व क्लीनिक चलाने के कागजात मांगे गए तो वह किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाई। साथ ही क्लीनिक पर कुछ दवाईयां बरामद हुई जिन्हें रखने की अनुमति आरएमपी चिकित्सक को नहीं होती, उन दवाईयों को भी मौके पर सील किया गया। कैंप थाना पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला संचालक को हिरासत में ले लिया गया। Woman caught while running clinic in fake way | Palwal News फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी महिला, विभाग ने संयुक्त टीम बना की छापेमारी कैंप थाना प्रभारी यादराम का कहना है कि आरोपी महिला के उपचार से पहले भी एक गर्भवती महिला की मौत हो चुकी है जिस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो शिकायत मिलेगी उसी के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी वैसे आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है। -
health-department-raid cm-flying-raid fake-clinic-in-palwal woman-caught-from-clinic
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment