Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

आज शाम सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेंगे योगी, ऐसा होगा 'बाबा' का मंत्रिमंडल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 25th 2022 12:02 PM
आज शाम सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेंगे योगी, ऐसा होगा 'बाबा' का मंत्रिमंडल

आज शाम सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेंगे योगी, ऐसा होगा 'बाबा' का मंत्रिमंडल

योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले कार्यकर्ताओं में जोश है। बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे कार्यकर्ता गाने बजाने के साथ सीएम योगी के दोबारा सीएम बनने का स्वागत कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि बुलडोजर बाबा ने कानून का राज, महिला सुरक्षा और गरीब कल्याण से प्रदेश की तस्वीर बदली है। वहीं, आज शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ औऱ उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं। इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी की गई है।  CM Yogi, Yogi adityanath  oath,  Lucknow, Ekana Stadium, up पिछली सरकार में मंत्री रहे 20 से ज्यादा नेताओं को इस बार योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। इस बार बनारस से एक ऐसा चेहरा योगी मंत्रिमंडल में दिख सकता है, जो किसी सदन का सदस्य नहीं है।Yogi Adityanath in Delhi to meet BJP top brass शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं, विधायकों और एमएलसी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंच पर वही लोग मौजूद रहेंगे, जिनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया होगा। करीब 70 नेताओं का कोरोना टेस्ट कराया गया है। योगी कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम बनना तय। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत लगभग 50 लोग आज लेंगे शपथ। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शपथ ग्रहण के बाद आतिशबाजी और मिठाई बांटने का भी कार्यक्रम भी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK