Thu, Aug 14, 2025
Whatsapp

रेवाड़ी में बदमाशों का ख़ौफ़, युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 24th 2019 03:56 PM -- Updated: February 24th 2019 03:58 PM
रेवाड़ी में बदमाशों का ख़ौफ़, युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

रेवाड़ी में बदमाशों का ख़ौफ़, युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) पीतल नगरी में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात भी मामूली कहासुनी की लेकर हुए झगड़े में दो युवकों ने अपने ही साथी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फ़रार हो गए। [caption id="attachment_260897" align="aligncenter" width="700"]Murder Rewari पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है[/caption] आपको बता दें कि रेवाड़ी की बतरा कालोनी के दिनेश का उसी के साथ उठने बैठने वाले कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद बीती रात वो युवक दिनेश को मिले और फिर से उसी रंजिश को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इनममें झगड़ा इतना बढ़ गया कि चार युवकों में से भारत उर्फ़ छोटू, शिवराम उर्फ़ कांटी ने दिनेश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनेश के पेट में चार बार चाकुओं से वार किए गए। [caption id="attachment_260896" align="aligncenter" width="700"]Police पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है।[/caption] सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको को यह भी बता दें कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ेंगुरुग्राम में विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक की गोलियों से भूनकर हत्या


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon