सवाल पूछने पर पूर्व सीएम ने युवक पर उठा दिया हाथ, हंगामा बढ़ता देख चलती बनीं (Video)
चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नेता इन दिनों जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। लेकिन कई मर्तबा नेताओं का जनता के तीखे सवालों से सामना हो जाता है। कुछ ऐसा ही संगरूर के गांव बुशहरा में भी हुआ, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता बीबी राजिंदर कौर भट्ठल चुनावी रैली के लिए पहुंची थी। इस दौरान एक युवक ने उनसे क्षेत्र में विकास को लेकर सवाल पूछा लिया, जिससे वे नाराज हो गईं और युवक पर हाथ उठा दिया। घटना के बाद कांग्रेस वर्कर और पुलिसकर्मी नौजवान को किनारे ले गए। इस बीच लोगों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस नेता बीबी राजिंदर कौर भट्ठल वहां से चलती बनीं। पूर्व सीएम बीबी राजिंदर कौर भट्ठल संगरूर से कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी। यह भी पढ़ें : अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं