कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 16 की मौत, घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

By  Arvind Kumar May 1st 2021 10:08 AM -- Updated: May 1st 2021 10:11 AM

गुजरात। भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 14 मरीज़ों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के ट्रस्टी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की मौत हुई है।

 

कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 16 की मौत, घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्य​क्त कीं।

 उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम हो गई है। कई लोगों की तो उपचार ना मिलने पर मौत हो रही है। ऐसे हालात में कोविड केयर सेंटर आग लगना और भी दुखद है।

कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 16 की मौत, घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस

FACT CHECK: Will there be lockdown from May 3?

बता दें कि देश में कोरोना के मामले आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है।

Related Post