मानव भारती यूनिवर्सिटी में मिली 1700 फर्जी डिग्रियां, सदन में बोले सीएम जयराम

By  Arvind Kumar March 11th 2020 02:54 PM

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने फ़र्जी डिग्री मामले पर विधानसभा में वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मानव भारती यूनिवर्सिटी व इंडस यूनिवर्सिटी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। मानव भारती यूनिवर्सिटी में रेड के दौरान 305 मार्कशीट पकड़ी गई व 15 डिग्री मिली। मानव भारती के असिस्टेंट रजिस्ट्रार मनीष गोयल को गिरफ़्तार किया गया है। यूनिवर्सिटी के मालिक राज कुमार राणा की यूनिवर्सिटी की राजस्थान में तलाशी ली है। जहां 1376 फर्जी डिग्रियां व अन्य फर्ज़ी सामान बरामद किया है। यूनिवर्सिटी के भवन को सील कर लिया गया है।

1700 fake degrees found in Manav Bharti University, Says CM मानव भारती यूनिवर्सिटी में मिली 1700 फर्जी डिग्रियां, सदन में बोले सीएम जयराम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना इंडस यूनिवर्सिटी में 3 लड़कियों को फ़र्जी डिग्री के साथ नौकरी का प्रमाण पत्र भी दिया गया। जिसकी जांच जारी है। एपीजी यूनिवर्सिटी की शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने फ़र्जी डिग्री मामले पर कहा कि जब विपक्ष इस मामले को उठा रहा था तब सरकार हल्के से लेती रही। अब मुख्यमंत्री ने माना कि निज़ी यूनिवर्सिटी में ढेरों फ़र्जी डिग्रियां मिल रही हैं। इससे प्रदेश की बदनामी हो रही है।

यह भी पढ़ेंआज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा

---PTC NEWS---

Related Post